नई दिल्ली: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को एक और व्यक्ति को कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के संबंध खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (Khalistan Zindabad Force) से हैं. व्यक्ति की पहचान अमृतसर के बंदला गांव के सजनप्रीत सिंह (Sajanpreet Singh) के रूप में की गई है. एक स्थानीय अदालत ने उसे आज 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पंजाब में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अमृतसर और पठानकोट पर आतंकी हमले का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वाली गाड़ी की अच्छी तरह से चेकिंग की जा रही है.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने आईएसआई के इस नए आतंकी मॉड्यूल का ने कुछ दिन पहले ही भंडाफोड़ किया था. पंजाब पुलिस के तरनतारन जिले से पुलिस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. यह आतंकी मॉड्यूल प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का है जो पंजाब और उसके आस-पास के राज्यों में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था.
यह भी पढ़ें- ISI और खालिस्तानी आतंकी ड्रोन के जरिए भारत में पहुंचा रहे है हथियार, सेना ने कहा देखते ही उड़ा दो.
पकड़ा गया एक और खालिस्तानी आतंकी-
Punjab Police has arrested 1 more accused allegedly involved in a terrorist module of the revived Khalistan Zindabad Force, busted on September 22. He has been identified as Sajanpreet Singh of Bandala village in Amritsar. A local court has sent him to 5-day police remand, today
— ANI (@ANI) October 2, 2019
इस बीच प्रशासन ने राज्य में हाईअलर्ट जारी करते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. साथ ही अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश दिए है. मामलें से अंतर्राष्ट्रीय संबंध होने के चलते राज्य सरकार ने जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस सिलसिले में गृह मंत्रालय की मदद भी मांगी है.