चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) पुलिस ने दो कथित खालिस्तानी (Khalistani) गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चले दोनों लोग पाकिस्तानी (Pakistan) हैंडलरों की मदद से आतंकी हमलों और हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. प्राथमिक जांच में पता चला है कि संदिग्ध आईएसआई और देश विरोधी तत्वों के संपर्क में थे.
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जीटी रोड पर गुरदासपुरिया ढाबा के पास छापे के में दो खालिस्तानी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) और विक्रम सिंह (Vikram Singh) के रूप में हुई है. पंजाब सरकार ने गलवान घाटी में शहीद हुए परिवार के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर की 50 लाख रुपये
Police has arrested arrest of 2 alleged Khalistani operatives, who were preparing to carry out terror attacks killings at the behest of their Pakistani mentors&handlers. A German-made MP5 sub-machine gun, a 9 mm pistol with 4 magazines&2 mobile phones seized: Punjab Police
— ANI (@ANI) June 19, 2020
उन्होंने बताया कि पुलिस ने खुफिया इनपुट के बाद यह कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपियों के पास से जर्मन-मेड एक सब-मशीन गन, 4 मैगज़ीन के साथ एक पिस्तौल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए है. उनके मोबाइल फोन में पाकिस्तान से जुड़ा संदिग्ध लेनदेन का पता चला है.
पुलिस ने दोनों संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक साजिश (धारा 120-बी), राज्य के खिलाफ युद्ध (121) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.