पंजाब पुलिस (Punjab Police) के कई थानों में अंधेरा छाया हुआ है. पुलिसकर्मियों को अंधेरे में काम करना पड़ रहा है. उजाले से चकाचौंध रहने पुलिस स्टेशन अब घुप्प अंधेरे में हैं. दरअसल लुधियाना के तकरीबन 10 से 14 पुलिस स्टेशन्स के बिजली का बिल न भरने पर पॉवर कट कर दी गई है. पंजाब स्टेट पॉवर कॉपरेशन लिमेटेड (Punjab State Power Corporation Limited ) ने बकाया बिल न भरने पर यह कार्रवाई की है. खबरों के मुतबिक पुलिस को मोमबत्ती और जनरेटर के सहारे काम करना पड़ रहा है. खबरों के मुतबिक ऐसे कई सरकारी विभाग हैं जिन्होंने अभी तक कई महीनों के बिजली के बकाये रकम का भुगतना नहीं किया है.
खबरों के मुताबिक पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द एक बार फिर तगड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरों में संशोधन के लिए स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन को रिव्यू पिटीशन भेजा है.
Punjab: Electricity supply disconnected at 10-14 police stations in Ludhiana by Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) over bill dues. (12.12.19) pic.twitter.com/BZ0YaNxCdy
— ANI (@ANI) December 12, 2019
बता दें कि मई महीने में पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को अब विद्युत पर अधिक खर्च उठाना पड़ रहा है. क्योंकि राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी श्रेणियों में बिजली की दरों में 2.14 प्रतिशत की औसत वृद्धि की घोषणा की थी. अब बिजली नियामक ने घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित शुल्क को भी बढ़ाकर 10 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया है. वहीं कई सरकारी संस्थानों के बिल अब तक पेंडिंग पड़े हैं, जिनका कोई सुध नहीं ले रहा है.