पंजाब: लुधियाना सेंट्रल जेल में 26 कैदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमितों को अलग बैरक में रखा गया
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

लुधियानाः पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. प्रतिदिन कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है. अब लुधियाना की सेंट्रल जेल (Ludhiana Central Jail) में 26 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार बग्गा ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इन कैदियों को जेल में ही अलग बैरक में रखा गया है. सेंट्रल जेल के सुपरिडेंट राजीव अरोड़ा ने बताया कि नए आए कैदियों को पहले स्पेशल जेल में 14 दिन रखा जाता है. उसके बाद उन्हें जेलों में भेजा जाता है, जहां उनका दोबारा कोरोना टेस्ट किया जाता है.

पंजाब में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6,109 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या अब 4 306 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पंजाब में 1,641 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में, राज्य ने कोरोनो वायरस के 172 नए मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें: खालिस्तान कोई नहीं चाहता, करतारपुर गलियारा खुले: कैप्टन अमरिंदर सिंह.

26 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव-

देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले सामने आए हैं.

देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 613 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 19,268 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 4,09,082 लोग ठीक हो गए हैं.