मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे शहर (Pune City) में रहने वाले और बसने वालों ने लिए अच्छी खबर हैं, राज्य के प्रमुख शहरों में पुणे शहर के बारे में एक रिपोर्ट में सबसे खुशहाल शहर घोषित हुआ हैं. पुणे शहर को लेकर इंडिया सिटीज हैप्पीनेस (India Cities Happiness Report 2020) में जो सर्वे हुआ है. उसके अनुसार पुणे राज्यके प्रमुख शहरों में सबसे खुशहाल शहर हैं. इस रिपोर्ट को मैनेजमेंट डेवलोपमेंट इंस्टिट्यूट में स्ट्रैटजी मैनेजमेंट के प्रोफेसर राजेश पिलानिया (Professor Rajesh Pilania) ने तैयार किया है.
प्रोफेसर राजेश पिलानिया ने अपनी रिपोर्ट में पुणे को खुशहाल शहरों में 12वां स्थान (Pune ranked 12th in Happiness) दिया. यह रिपोर्ट देश के 34 बड़े शहरों के 13 हज़ार लोगों से बातचीत करने के बाद तैयार की गई हैं. इस रिपोर्ट को बनाने में स दौरान द वर्ल्ड हैप्पीनेस के को-एडिटर जॉन हेलवेल, रिचर्ड फ्लोरिडा, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित एम.बी. अथरेया जो इंडियन मैनेजमेंट मूवमेंट के संस्थापक आदि लोगों के साथ दुनिया के जाने माने आर्किटेक्ट जैमी लर्नर लोगों का भी इस रिपोर्ट में को तैयार करने में उनका सहयोग हैं. यह भी पढ़े: देश में मकान खरीदने के लिये अहमदाबाद सबसे सस्ता शहर, मुंबई सबसे महंगा: रिपोर्ट
इस रिपोर्ट को बनाने के दौरान हैप्पीनेस यानी खुशी से जुड़ी हुई कुछ खास बातों का ध्यान रखा गया. जैसे काम और उससे जुड़े मुद्दे, लोगों की आमदनी और ग्रोथ, लोगों की पारिवारिक और प्रोफेशनल जिंदगी,उनका स्वास्थ्य शारिरिक और मानसिक रूप से, लोगों की आस्था और अध्यात्म, उनकी सोशल लाइफ, इन सबके के अलावा कोविड 19 का लोगों की जिन्दगी पर प्रभाव. इसके साथ ही पुणे शहर की इस उपलब्धि के पीछे भी कई अन्य वजहें बताई गई हैं. जिनमें सबसे बड़ी और फिलहाल चर्चा और प्रशंसा केंद्र है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (Serum Institute of India) जिसने कोरोना की वैक्सीन को तैयार करने का गौरव हासिल किया है.
पुणे शहर रोजगार की दृष्टि से भी काफी अहम् है क्योंकि यह आईटी सेक्टर (IT Sector) का दूसरा हब माना जाता है. यहां कई नामी गिरामी आईटी कंपनियों के दफ्तर हैं. पुणे शहर सामरिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर सेना के दक्षिणी कमान का मुख्यालय भी है. साथ ही पर्यटन के लिहाज के भी पुणे अच्छी जगह मानी जाती है. पुणे शहर में देश के हर कोने के लोग बसे हुए हैं जो इसे एक कॉस्मोपॉलिटन सिटी बनाते हैं. पुणे शहर शिक्षा को लेकर भी एक हब मना जाता हैं. इस शहर में देश विदेश हर जगह से लोग पढाई करने के लिए यहां आते हैं.