जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. देश के कोने-कोने से एक ही आवाज उठ रही है आतंकियों से बदले की आवाज. वहीं दूसरी तरफ इस हमले को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर आदिल डार (Adil Dar) के पिता गुलाम हसन डार का एक बेहद ही शर्मनाक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह भी कभी इसी दर्द से गुजरे थे जिससे आज जवानों के परिवार वाले गुजर रहे हैं. उनके मुताबिक वर्ष 2016 में आदिल को स्कूल से वापस लौटते समय उसके दोस्त के साथ सुरक्षाबलों ने रोक लिया था और उसकी मार लगाई थी. इस बात से आदिल के मन में सुरक्षाबलों को लेकर काफी गुस्सा था. उनके मुताबिक आदिल और उसके साथी को सुरक्षाबलों ने पत्थरबाजी के आरोप में रोका था. इस घटना के बाद उसने आतंकवादी संगठन को ज्वाइन करने का मन बनाया था.
जवानों के काफिले पर हमला करने वाले फिदायीन हमलावर आदिल के पिता गुलाम डार ने बेटे के आतंकी गतिविधियों के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है. उनका कहना है कि बेटे के आतंकी बनने और उसके सुसाइड मिशन के बारे में उन्हें हमले के बाद पुलिस से जानकारी मिली. यह बात उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर से बातचीत के दौरान कही है. गुलाम के अनुसार उसका बेटा आदिल 12वीं की परीक्षा देने वाला था. वह घर से जम्मू जाने को कह कर निकला था लेकिन वापिस नहीं आया. हमलावर के पिता ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा इस तरह की आतंकी गतिविधि में शामिल है. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: इसी आतंकी ने दिया था हमले को अंजाम, सामने आया VIDEO कहा- मेरा मैसेज जब देखोगे तब मैं जन्नत के मजे लूट रहा होऊंगा
पिछले साल 3 महीने तक घर से गायब था आदिल
आदिल के पिता का कहना है कि पिछले वर्ष 19 मार्च को आदिल काम से घर नहीं लौटा था. इसके बाद परिजनों ने उसको करीब तीन माह तक तलाश किया था. काफी मुश्किलों के बाद वह मिला तो वह उसको वापस घर लाने में सफल हो सके थे. मिली जानकारी के अनुसार आदिल पुलवामा के गुंडीबाग से गायब हो गया था. उसके दो दोस्त तौसीफ और वसीम भी गायब हो गए थे. तौसीफ का बड़ा भाई मंजूर अहमद डार भी आतंकी था जो 2016 में मारा गया था. आदिल एक स्थानीय मस्जिद में अजान दिया करता था.
जैश ए मोहम्मद का आतंकी था आदिल
बता दें कि आदिल आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़ा था. इसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस संगठन का मुखिया पाकिस्तान में बैठा मसूद अजहर है, जिसको 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहरण के बाद बंधकों को सुरक्षित छुड़ाने के लिए भारत को मजबूरन रिहा करना पड़ा था. जैश ए मोहम्मद द्वारा आदिल का एक वीडियो भी रिलीज किया गया है जिसमें वह मिलिट्री की ड्रेस पहने और हाथ में ऑटोमैटिक राइफल लिए दिखाया गया है. इस वीडियो में वह अपने प्लान को अंजाम देने के बारे में बता रहा है. यह वीडियो हमले के बाद जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस हमले में आदिल के परखच्चे उड़ गए थे. घटनास्थल पर उसके हाथ के अलावा कुछ और नहीं मिला.
पुलवामा हमले के बाद श्रीनगर तथा घाटी के अन्य इलाके में हाई अलर्ट है. पूरी घाटी में सुरक्षा प्रतिष्ठानों, पुलिस थानों तथा बंकरों के बाहर किसी भी वाहन को खड़ा होने की अनुमति नहीं दी जा रही है. जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है. सभी आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है.