जम्मू-कश्मीर में 1989 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश क्रोधित है. लोगों ने मांग की है कि आतंकियों अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है. वहीं इस आतंकी हमले के बाद आदिल उर्फ वकास का एक वीडियो सामने आया है. वकास उसी आतंकी का नाम है जिसनें पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया है. इस आतंकी हमले CRPF के 44 जवान शहीद हो गए. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिल उर्फ वकास के पास ग्रेनेड और अत्याधुनिक राइफलें रखी हुई हैं. उसके साथ वकास जैश के झंडे के आगे बैठा हुआ दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी वकास कह रहा है कि जब तक यह वीडियो देखा जाएगा वो जन्नत में मजा लुट रहा होगा. बता दें कि इस आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान की घोर नींदा की जा रही है.
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 42 जवान शहीद हो गये. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. हमलें में जैश आतंकी द्वारा करीब 350 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है.