जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में मातम पसर गया है. हर कोई इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहा है. देश से लेकर विदेश तक अभी इस आतंकी हमले की घोर नींदा कर रहे हैं. पुलवामा (Pulwama IED Blast) में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों संख्या तकरीबन 44 के करीब हो सकती है. इस हमले के बाद जो जवान शहीद हुए हैं उनके घर में लोग बिलख रहे हैं. एक ऐसी ही तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से आई है. जहां (CRPF) सीआरपीएफ के जवान रमेश यादव के शहीद होने के बाद परिवार में मातम और गांव के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया.
रमेश यादव ( Ramesh Yadav) की शाहदत पर लोगों ने अफजल खान के पुतले को जलाया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं अन्य राज्यों में लोग इस आतंकी हमले का विरोध कर रहे हैं और फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं. बता दें एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ था.
Varanasi: Locals hold protest against Pakistan and terrorist outfit Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar over the #PulwamaAttack. pic.twitter.com/fXqXuRue0F
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2019
Varanasi: Family and relatives of CRPF personnel Ramesh Yadav who lost his life in #PulwamaTerrorAttack yesterday, mourns his death. pic.twitter.com/3qhjdX6bte
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2019
बिहार
CRPF के जवान रतन ठाकुर जो भागपुर के रहने वाले थे. उनके पिता ने अपने बेटे की शाहदत पर कहा कि, भारत माता की सेवा में मेरा एक बेटा शहीद हुआ है. लेकिन दुश्मनों के खात्मा के लिए मैं अपने दूसरे बेटे को भी सेना में भेजूंगा. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की.
यह भी पढ़ें:- पुलवामा आतंकी हमला: 44 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद की नापाक हरकत पर इमरान खान ने साधी चुप्पी
CRPF Personnel Ratan Thakur's (who lost his life in #PulwamaTerrorAttack ) father in Bhagalpur: I have sacrificed a son in Mother India's service, I will send my other son as well to fight, ready to give him up for Mother India, but Pakistan must be given a befitting reply.#Bihar pic.twitter.com/rI6cM38Agh
— ANI (@ANI) February 15, 2019
पंजाब
गुरुदासपुर के जवान मनिंदर सिंह (Maninder Singh ) की शाहदत पर उनके घर में मातम पसरा हुआ है. हर किसी की मांग यही है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाए.
Gurdaspur: Family of CRPF personnel Maninder Singh who lost his life in #PulwamaTerrorAttack yesterday, mourns his death. #Punjab pic.twitter.com/Hhegt5Sanr
— ANI (@ANI) February 15, 2019
गौरतलब हो कि एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी, जिससे बहरा कर देने वाला विस्फोट हुआ। घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे. हमला इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ बस के परखच्चे उड़ गए. माना जा रहा है कि बस में 39 जवान सवार थे. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एसयूवी 200 किलो विस्फोटक से भरी हुई थी, जिसमें संभवत: आरडीएक्स भी हो सकता है.