जम्मू- कश्मीर के सांबा में पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस का खोखला वादा है किसानों की कर्जमाफी
पीएम मोदी (Photo Credit-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) का किसानों की कर्जमाफी का वादा खोखला है. लद्दाख क्षेत्र का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। डोगरी भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए मोदी ने अपना भाषण आरंभ किया. उन्होंने इलाके के विकास के लिए मदद जारी रखने का आश्वासन दिया. केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इससे समाज के हर वर्ग, खासतौर से किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा.

उन्होंने कहा, "12 करोड़ से अधिक किसान परिवार, जिनके पास सिर्फ दो हेक्टेयर जमीन है उनको अब 6,000 रुपये सालाना सीधा बैंक के माध्यम से मिलेगा. यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी."उन्होंने कहा, "हमने यह सुनिश्चित किया है कि ग्रामीण क्रेडिट डिलीवरी सिस्टम में बिचौलिए की भूमिका समाप्त हो."मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का किसानों के लिए कर्जमाफी का वादा खोखला है." उन्होंने कहा, "दस साल पहले रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों के छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की बात कही थी। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने कर्ज का महज छोटा अंश माफ किया."उन्होंने कहा, "वे फिर किसानों की कर्जमाफी की बात कह रहे हैं. यह भी पढ़े: Budget 2019: मोदी सरकार ने बजट में ढूंढ निकाला राहुल गांधी के किसान कर्जमाफी का तोड़, किसान सम्मान निधि से करेंगे चारों खाने चित्त

खोखला दावा करके सत्ता में आए

वे कर्जमाफी का वादा करके मध्य प्रदेश में सत्ता में आए. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि प्रदेश में प्रत्येक किसान का सिर्फ 13 रुपये का कर्ज माफ किया गया है. "उन्होंने आगे कहा, "इसी प्रकार राजस्थान में भी अगर वे कर्जमाफी के अपने वादे को ईमानदारी से पूरा करते हैं तो भी वे 20 फीसदी लोगों से ज्यादा को लाभ नहीं दे पाएंगे."प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वित्तमंत्री पीयूष गोयल संसद में बजट प्रस्ताव पढ़ रहे थे तब कांग्रेस नेताओं के चेहरे मुरझा गए थे. उन्होंने कहा, "हमने सुनिश्चित किया है कि किसानों को कृषि उपज का वाजिब दाम मिले." उन्होंने कहा, "इसके अतिरिक्त, हम अपने सैनिकों के कल्याण की दिशा में भी काम कर रहे हैं. रक्षा बजट प्रस्ताव तीन लाख करोड़ रुपये से ऊपर चला गया है." प्रदेश की विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में पांच मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का काम प्रगति में है. यह भी पढ़े: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- किसानों को एक दिन का 17 रुपये देकर किया अपमान, चुनाव में सरकार पर जनता करेगी सर्जिकल स्ट्राइक 

ये कॉलेज जब चलने लगेंगे तो प्रदेश में मेडिकल के छात्रों के लिए 500 और सीटें बढ़ जाएंगी. "उन्होंने कहा, "पिछले 70 साल में जम्मू एवं कश्मीर में सिर्फ 520 मेडिकल की सीटें हो पाईं. यह दोगुना होने जा रही हैं." मोदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किए जाने से कश्मीर के युवाओं को भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने रविवार को जम्मू में एम्स, आईआईएम, आईआईटी, जम्मू-अखनूर रोड, शाहपुर-कांडी रोड, सुंदरबानी कॉलेज और आईआईएमसी का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एनएचपीसी और जे एंड के पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 850 मेगावाट के हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए एक ज्ञापन समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.