कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बजट (Budget) में घोषित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नहीं लगता किसानों (Farmers) को एक दिन का 17 रुपये देना पर्याप्त है. ये भारतीय किसानों के साथ एक भद्दा मजाक है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आप साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये 15 लोगों को कर्ज माफ कर सकते हो और किसान को 17 रुपये देते हो.. दिन के 17 रुपये. अपमान नहीं है तो क्या है? उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) किसान, रोजगार और इंस्टीट्यूशन पर जो आक्रमण हो रहे हैं उनपर होगा और आखिरी बात जो बहुत जरूरी बात है राफेल मामले में प्रधानमंत्री जी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक अगले कुछ महीनों बाद नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर होगा. राफेल, नोटबंदी, जॉब और खेती जैसे मुद्दों पर एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक होगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत मुद्दे हैं और भ्रष्टाचार का जो सबसे अहम मुद्दा है जो हिन्दुस्तान की जनता को समझ आ गई है. उन्होंने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी जी को डायरेक्ट नरेंद्र मोदी जी देते हैं. एचएएल को परे करते हैं. फ्रांस का राष्ट्रपति कहता है कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने मुझे कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट अनिल जी को मिलना है. राहुल गांधी ने कहा कि बताइए मुद्दों की कहां कमी है हमारे पास.
Rahul Gandhi: You can waive off Rs 3.5 Lakh Crore loan of 15 people but give only Rs 17 per day to farmers! What else is this, if not an insult? Election will be fought keeping in mind issue of farmers, unemployment & attacks on institutions, it'll also be on the issue of Rafale. pic.twitter.com/eKQgPyzaC0
— ANI (@ANI) February 1, 2019
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें- Budget 2019: कर्नाटक CM कुमारस्वामी ने कसा तंज, कहा- ये बजट वित्त विभाग के अफसरों ने तैयार किया था या फिर RSS ने?
गौरतलब है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी. यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी. इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा.