Budget 2019: कर्नाटक CM कुमारस्वामी ने कसा तंज, कहा- ये बजट वित्त विभाग के अफसरों ने तैयार किया था या फिर RSS ने?
सीएम कुमारस्वामी (Photo: IANS)

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एच. डी. कुमारस्वामी (H.D. Kumaraswamy) ने शुक्रवार को पेश किए गए बजट (Budget) को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है. कुमारस्वामी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यह बजट वित्त विभाग (Finance Department) के अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया था या फिर आरएसएस के द्वारा? उन्होंने कहा कि इस बजट में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किसानों के लिए कॉटन कैंडी (Cotton Candy) दी है.

कुमारस्वामी ने कहा कि जब मैंने कर्ज माफी योजना (Loan Waiver Scheme) की घोषणा की थी तो पीएम ने इसे लॉलीपॉप (Lollipop) कहकर मजाक उड़ाया था. कुमारस्वामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दोस्तों ने यह बजट तैयार किया है. यह भी पढ़ें- Budget 2019: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- 5 सालों में किसानों का जीवन बर्बाद किया, एक दिन का 17 रुपये देना उनका अपमान

गौरतलब है कि मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश होने के बाद कई विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को 'आखिरी जुमला बजट' बताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रति दिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.’