Budget 2019: मोदी सरकार ने बजट में ढूंढ निकाला राहुल गांधी के किसान कर्जमाफी का तोड़, किसान सम्मान निधि से करेंगे चारों खाने चित्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किसान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: आज यानी 1 फरवरी को मोदी सरकार अपना अंतरिम बजट लोकसभा में पेश कर रही है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपनी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के आखिरी बजट में राहुल गांधी के किसान कर्जमाफी का तोड़ ढूंढ निकला है. इसके तहत सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) नाम से नई स्कीम शुरू की है. जिसकी वजह से आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को काफी फायदा मिल सकता है.

लोकसभा में अपने बजट भाषण में किसान सम्मान निधि स्कीम का ऐलान किया गया है. सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए है. इसके तहत छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है उनके बैंक खाते में सीधे 6000 रुपया सालाना जमा किया जाएगा. यह तीन किश्तों में 2000 रुपये कर के किसानों के बैंक खाते में सीधे डाले जाएंगे.

पीयूष गोयल ने बताया कि देश के करीब 12 करोड़ किसानों को इसका सीधा फायदा होगा. इतना ही नहीं इसकी पहली किश्त बहुत जल्द ही किसानों को मिलने वाली है. यह स्कीम 1 दिसंबर 2018 से मान्य होगी.

आपको बता दें की हाल ही में बीजेपी को तीन राज्यों में मिली हार का मुख्य कारण किसानों की नाराजगी थी. इसके अलावा इन राज्यों में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का वादा करके बीजेपी से आसानी से सत्ता छीन ली थी. इसलिए किसान सम्मान निधि स्कीम किसानों को वापस अपने पाले में लाने और कांग्रेस की कर्जमाफी वाले दांव का करारा जवाब समझा जा रहा है.