नई दिल्ली: चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक ओर जहां उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीर के खिलाफ नहीं, कश्मीर के लिए है और आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आतंक की फैक्ट्री इसी तरह से चलती रही तो दुनिया में शांति मुमकिन नहीं है.
इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान को जब नया प्रधानमंत्री मिला, तो मैंने उन्हें (इमरान खान) को बधाई दी थी. मैंने उसे कहा था कि हमें एक साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ना चाहिए. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वो एक पठान के बेटे हैं, कभी झूठ नहीं बोलते और वो अपनी बातों पर खड़े होंगे. अब वक्त आ गया है कि वो यह साबित करें कि वो एक पठान के बेटे हैं और बातों के सच्चे हैं.
PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY
— ANI (@ANI) February 23, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यह चुनौती देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. भरोसा रखिए इस बार सबका हिसाब पूरा होगा. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है और जवानों की शहादत का ये दर्द सहकर हम चुप नहीं बैठेंगे. यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान से खुश हुए उमर अब्दुल्ला, बोले- धन्यवाद साहब, आपने हमारे दिल की बात कह दी !
उन्होंने पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को ढेर किए जाने को लेकर कहा कि मुझे देश के वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने हमले के बड़े गुनहगार को हमले के 100 घंटे के बाद ही वहां पहुंचा दिया, जहां उनकी जगह थी.