श्रीनगर: कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) पर हो रहे हमलों पर चुप्पी साधने को लेकर हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (national Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई थी, लेकिन शनिवार को अचानक उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी से इतने ज्यादा खुश हो गए कि उन्होंने न सिर्फ मोदी को धन्यवाद (Thank You) दिया, बल्कि यह भी कहा कि आपने तो हमारे दिल की बात कह दी. दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारी लड़ाई कश्मीर के खिलाफ नहीं, कश्मीर के लिए है.
कश्मीरियों को लेकर दिए गए पीएम मोदी के इस बयान से उमर अब्दुल्ला बेहद खुश हुए और उन्होंने इसके लिए पीएम को धन्यवाद भी दिया. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- धन्यवाद, नरेंद्र मोदी साहब. आज आपने हमारे दिल की बात कह दी. इसके साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा नहीं होंगी.
Thank you @narendramodi Sahib. Aaj aap ne hamaray dil ki baat keh di. pic.twitter.com/MNYGk312yI
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 23, 2019
बता दें कि टोंक में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीर के खिलाफ नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो इस देश में नहीं होना चाहिए था. कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवाद से पीड़ित है. जो आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमारे साथ आने के लिए तैयार है, हमें उनको साथ रखना है. यह भी पढ़ें: राजस्थान से पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर बोला बड़ा हमला, कहा- हिसाब पूरा होगा, लड़ाई कश्मीर के लिए- कश्मीरियों से नहीं
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पीएम का धन्यवाद देने के साथ-साथ यह भी कहा कि पुलवामा हमले को हफ्ते भर से भी ज्यादा का समय बीत गया हैऔर एक सप्ताह से भी अधिक समय से कश्मीरी जनाक्रोश का सामना रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ने इस संबंध में अपनी बात कही, जिसके बाद यह उम्मीद है कि शायद अब कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें उन पर हमले बंद कर देंगी.
(भाषा इनपुट के साथ)