पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की स्वास्थ्य स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, मंगलवार को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल (Army Research and Referral Hospital) द्वारा जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कल से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेडिकल स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रणब मुखर्जी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि प्रणब मुखर्जी के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं. डॉक्टरों की टीम पूरी निगरानी बरत रही है. प्रणब मुखर्जी की तबियत में सुधार हो इसके लिए उनके प्रशंसक लगातार प्रार्थना कर रहे हैं.
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी. डॉक्टरों ने बताया कि इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है. 19 अगस्त को अधिकारियों ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति की स्वास्थ्य स्थिति खराब हो गई थी. 84 साल के पूर्व राष्ट्रपति को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद एक जीवन रक्षक आपातकालीन सर्जरी की गई थी.
ANI का ट्वीट:-
There is no change in the medical condition of former president Pranab Mukherjee (in file pic) since yesterday. He continues to be on ventilator support and his vital parameters are stable: Army Hospital (R&R), Delhi Cantt pic.twitter.com/RytngCEl8V
— ANI (@ANI) August 25, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को सुबह भी गहरे कोमा में हैं और उनके श्वास नली में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है. पूर्व राष्ट्रपति 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती है और ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे.