
Abhijit Mukherjee Rejoins Congress: भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में फिर से लौट आये. उन्होंने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार की मौजूदगी में बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
अभिजीत मुखर्जी ने 2021 में छोड़ा था कांग्रेस
कांग्रेस से नाराज होकर अभिजीत मुखर्जी ने साल 2021 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे। पार्टी में करीब चार साल तक रहने के बाद अब एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस में वापसी की है, जो उनके पिता की पार्टी रही है. यह भी पढ़े: दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल, बेटी शर्मिष्ठा ने PM मोदी का जताया आभार
मौजूदगी में ये नेता रहे उपस्थित
अभिजीत मुखर्जी ने कोलकाता के विधानभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार के साथ-साथ एआईसीसी पर्यवेक्षक गुलाम अहमद मीर, अंबा प्रसाद, पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में फिर से सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में वापसी के बाद कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया.
शुभंकर सरकार बोले, अभिजीत की वापसी से पार्टी और मजबूत होगी
अभिजीत मुखर्जी की कांग्रेस में वापसी पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि इससे राज्य में पार्टी और मजबूत होगी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी की विचारधारा से मेल खाने वाले लोग कांग्रेस में शामिल हों.
अभिजीत मुखर्जी जंगीपुर सीट से दो बार रह चुके हैं सांसद
अभिजीत मुखर्जी दो बार के लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 2012 में पिता प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद खाली हुई जंगीपुर सीट से चुनाव जीतकरलोक्साभा पहुंचे थे. उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अभिजीत जंगीपुर सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे. लेकिन 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा थाऔर इस सीट से हर गए.