Pramod Sawant: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बनाया रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री के रूप में 5 साल पूरे करने वाले पहले व्यक्ति
Pramod Sawant | PTI

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने मंगलवार, 19 मार्च को सीएम के पद पर पांच साल पूरे कर लिए हैं. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले गोवा के पहले मुख्यमंत्री हैं. प्रमोद सावंत मई 1987 में राज्य बनने के बाद से लगातार पांच साल तक पद पर बने रहने वाले गोवा के पहले मुख्यमंत्री हैं. गोवा में राज्य गठन के बाद से अभी तक कोई भी मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है. Goa: छह महीने बाद Goa में खुलने के लिए तैयार भारत का पहला 'बीयर म्यूजियम '

17 मार्च, 2019 को तत्कालीन सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत ने 19 मार्च, 2019 को सीएम पद की शपथ ली. 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के 20 सीटों के साथ विजयी होने के बाद, उन्होंने 28 मार्च, 2022 को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली. इस तरह उन्होंने सीएम के रूप में अपने पांच साल पूरे किए.

इसके साथ ही सावंत राज्य में बीजेपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले मुख्यमंत्री भी बन गये हैं. सीएम सावंत को वर्तमान में 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.