आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदुषण काफी बढ़ गया है. ताजनगरी में प्रदुषण बढ़ने के कारण आगरा में धुंध की एक परत छा गई. जिसके कारण ताजमहल को देखना भी मुश्किल हो गया है. कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदुषण बढ़ गया है. इस प्रदूषण का असर आगरा में भी देखने को मिल रहा है.
दूर से ही दिखनेवाला ताजमहल अब पास से भी ठीक से नजर नहीं आ रहा है. ताजमहल को देखने के लिए देश विदेशों से रोजाना लाखों लोग पहुंचते है. लेकिन अब धुंध के कारण उन्हें ताजमहल के दीदार ठीक से नहीं हो पा रहे है. ये भी पढ़े:Agra Weather Update: भारी बारिश से ताजमहल के मुख्य गुंबद से टपकने लगा पानी, बगीचे में जलभराव का वीडियो वायरल
आगरा में ताजमहल को धुंध के कारण देखना हुआ मुश्किल
Smog has engulfed parts of #Agra, significantly increasing pollution levels and reducing visibility around the #TajMahal.
The Air Quality Index (#AQI) is currently poor, with PM2.5 concentrations exceeding safe limits. This decline in air quality poses health risks and… pic.twitter.com/Sd9gvdxj6B
— DD India (@DDIndialive) October 29, 2024
मंगलवार को ताजमहल के आसपास घना स्मॉग छाया रहा, जिसने इस ऐतिहासिक धरोहर की चमक को पूरी तरह फीका कर दिया. आमतौर पर सफेद संगमरमर से बनी यह इमारत, जो अपनी अनोखी चमक के लिए जानी जाती है, स्मॉग के कारण धुंधली दिखाई दे रही थी. सुबह-सुबह ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों को उसकी स्पष्ट झलक नहीं मिल पाई. ताजमहल के पास मौजूद यमुना नदी के किनारे भी धुंध और प्रदूषण का असर साफ देखा गया.
हर साल इस मौसम में धुंध और स्माग से आम लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है. बताया जा रहा है की आगरा के एयर क्वालिटी इंडेक्स ने भी शहर में प्रदुषण बढ़ने के संकेत दिए है. इस प्रदुषण के कारण ताजमहल के साथ साथ इसको देखने आनेवाले पर्यटकों को भी नुकसान पहुंच सकता है. कुछ दिनों के बाद शहर में जबरदस्त ठण्ड होगी. जिसके कारण और भी ज्यादा धुंध शहर में छाई रहेगी.