CM Yogi on Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आर्टिकल 370 और 35-ए का अंत हुआ, ठीक उसी तरह कांग्रेस पार्टी का भी भविष्य है. योगी आदित्यनाथ ने इसे देश को आतंकवाद की ओर धकेलने का प्रयास बताया और कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मिलीभगत से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा फिर से देने की कोशिश की जा रही है.
योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि जिस कश्मीर में कभी पत्थरबाज सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकते थे, आज वही कश्मीर एक बार फिर 'भारत का स्वर्ग' बनने की ओर बढ़ रहा है.
आज कश्मीर 'भारत का स्वर्ग' बनने की ओर अग्रसर: CM योगी
जिस कश्मीर में 'पत्थरबाज' पहले पत्थर मारते थे,
आज वही कश्मीर एक बार फिर से 'भारत का स्वर्ग' बनने की ओर अग्रसर है... pic.twitter.com/AOEcqwNmap
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
CM योगी ने कांग्रेस को बताया पतन की ओर बढ़ता दल
भारत में कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-A की हो चुकी है... pic.twitter.com/DvtIGGs4Ga
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
उनका मानना है कि आर्टिकल 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का माहौल बना है, और इस कदम ने आतंकवाद पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में अब लोग चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी बाकी राज्यों की तरह विकास के लाभों का आनंद लें और मुख्यधारा में जुड़ें. सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विशेष दर्जा बहाल करना एक ऐसा कदम है जो जम्मू-कश्मीर को फिर से पुराने दौर में ले जा सकता है, जब वहां आतंकवाद और अलगाववाद का बोलबाला था. उनका मानना है कि कांग्रेस का ये रुख केवल राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है, और इस देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है.
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जिस बदलाव की नींव रखी है, उसे वापस नहीं लाया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस इस तरह की मांगों को आगे बढ़ाएगी, तो देश में उनकी हालत भी आर्टिकल 370 और 35-ए जैसी ही होगी, जो अब इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं.