Nashik Water Crisis: पानी के लिए गहरे कुएं में उतर रहीं महिलाएं; आप ने फडणवीस सरकार से पूछा सवाल, 'हर घर में नल का पानी' कहां है? (Watch Video)
Photo- @AamAadmiParty/X

Nashik Water Crisis: महाराष्ट्र के नासिक जिले के पथ तालुका स्थित बोरिचिवारी गांव से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जहां महिलाएं रोज़ाना 2 किलोमीटर पैदल चलकर गहरे कुएं में उतरकर पानी निकालने को मजबूर हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देवेंद्र फडणवीस की 'ट्रिपल इंजन सरकार' पर सीधा हमला बोला है. AAP ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जनता बदहाल है." पार्टी ने दावा किया कि केंद्र सरकार के आंकड़ों में दिखाया गया है कि नासिक जिले के 92.8% घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है, लेकिन यह वीडियो हकीकत को उजागर कर रहा है.

वीडियो में एक महिला दिख रही है जो बिना किसी सुरक्षा के गहरे, संकरे कुएं में उतरती है और बाल्टी से पानी भरती है. ऊपर खड़ी दूसरी महिलाएं अपने घड़े लिए बारी का इंतजार कर रही हैं.

ये भी पढें: Nashik Water Crisis: नासिक के बोरीचिवाड़ी गांव में पानी का संकट, महिलाएं गहरे कुएं से पानी लाने को मजबूर (Watch Video)

पानी के लिए गहरे कुएं में उतर रही महिलाएं

सूरज की तपिश और 2 KM की दूरी

गांव की महिलाओं को रोज सुबह सूरज चढ़ने से पहले ही निकलना पड़ता है, क्योंकि तेज़ धूप में दो किलोमीटर की दूरी तय करके पानी लाना और मुश्किल हो जाता है. यह पानी भी न तो पूरी तरह साफ है, न ही पर्याप्त.

AAP का कहना है कि यह वीडियो बताता है कि जमीन पर हालात कितने गंभीर हैं और सरकार की योजनाएं सिर्फ आंकड़ों में दिखती हैं. आम लोगों को राहत देने के बजाय सिर्फ जुमले और घोषणाएं सामने आ रही हैं।

सरकार की चुप्पी पर सवाल

AAP ने यह भी पूछा कि जब महिलाएं इस तरह जान जोखिम में डालकर पानी ला रही हैं, तो सरकार की योजनाएं कहां हैं? अगर ‘हर घर नल से जल’ योजना का इतना प्रचार हुआ है, तो इस गांव तक वह क्यों नहीं पहुंची?

स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह इस गंभीर समस्या का समाधान जल्दी करे. पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए लोगों को कुएं में उतरने पर मजबूर होना किसी भी सरकार के लिए शर्मनाक बात है.