Who is Narain Chaura: कौन है नारायण सिंह चौड़ा, जिसने सुखबीर सिंह बादल पर किया जानलेवा हमला; जानें सबकुछ
Photo- ANI

Who is Narain Chaura: पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है. बुधवार को जब वह धार्मिक सजा के रूप में ‘सेवादार’ का काम कर रहे थे, तभी एक हमलावर ने उन पर गोली चला दी. इस दौरान गोली दीवार से टकराने के चलते व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए. हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है, जो एक खालिस्तानी आतंकवादी है और इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

चौड़ा ने सुखबीर बादल को निशाना बनाकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पास में खड़ा एक सेवादार जल्दी से उसकी तरफ बढ़ा और उसके हाथ को ऊपर खींच लिया, जिसके कारण गोली मिस हो गई और सुखबीर बादल बच गए.

ये भी पढें: Sukhbir Singh Badal Attack Update: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, खालिस्तान समर्थक नारायण सिंह चौड़ा गिरफ्तार; विपक्ष ने AAP सरकार को घेरा (Watch Video)

नारायण सिंह चौड़ा कौन है?

नारायण सिंह चौड़ा एक खालिस्तानी पूर्व आतंकवादी है, जिस पर कई मामले भी दर्ज हैं. वह कुछ वर्षों से पंथक नेता के रूप में सक्रिय था और डेरा बाबा नानक क्षेत्र से ताल्लुक रखता है. नारायण चौड़ा बुड़ैल जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड था. उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा और परमजीत सिंह भियोरा को उनके दो साथियों जगतार सिंह तारा और देवी सिंह के साथ बुड़ैल जेल से भागने में मदद की थी. चौड़ा ने जेल की बिजली आपूर्ति काफी देर तक बंद रखी थी.