Sukhbir Singh Badal Attack Update: शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर जानलेवा हमला हुआ है. यह घटना उस समय हुई जब सुखबीर बादल धार्मिक सजा के तहत दरबार साहिब के गेट पर सेवा दे रहे थे. हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है, जो पहले भी खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने बंदूक से फायर किया, लेकिन गोली मिसफायर हो गई, जिससे किसी को चोट नहीं पहुंची.
इसके बाद वहां मौजूद सेवादारों ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हमलावर नारायण चौड़ा के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत केस शामिल है.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
#WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, were offering 'seva'. The attacker, identified as Narayan Singh Chaura by the Police has been overpowered by the people and caught.
(Video Source: PTC News) pic.twitter.com/b0vscrxIL8
— ANI (@ANI) December 4, 2024
शिरोमणि अकाली दल ने CM भगवंत मान का इस्तीफा मांगा
Punjab: Shiromani Akali Dal leader Daljit Singh Cheema says, "I thank Guru Nanak Ji Maharaj. The Guru's teachings are true: 'Jako Rakhe Saiyan, Maar Sake Na Koi'... This is a huge incident. What era is Punjab being pushed into? I would like to ask the CM of Punjab, where do you… pic.twitter.com/xsitOumaYn
— IANS (@ians_india) December 4, 2024
बीजेपी ने घटना की कड़ी निंदा की
Shocking and condemnable!
An attack on S. Sukhbir Singh Badal in the sacred premises of Sri Harmandir Sahib is not just a security lapse but a grave breach of the sanctity of our religious institutions. @AAPPunjab Govt has failed to ensure the safety of citizens and uphold the… pic.twitter.com/B0d1uTHs4W
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 4, 2024
CM भगवंत मान इस्तीफा दें: शिरोमणि अकाली दल
इस घटना के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. शिरोमणि अकाली दल ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक करार दिया है और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की है. शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "मैं गुरु नानक जी महाराज का धन्यवाद करता हूं. गुरु की शिक्षाएं सत्य हैं: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई'... यह बहुत बड़ी घटना है. पंजाब को किस युग में धकेला जा रहा है? मैं पंजाब के सीएम से पूछना चाहता हूं कि आप पंजाब को कहां ले जाना चाहते हैं?
AAP ने पंजाब को असुरक्षित बना दिया: BJP
वहीं, बीजेपी नेता मंजींदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे धार्मिक स्थलों की पवित्रता पर हमला बताया. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर पंजाब को असुरक्षित बनाने का आरोप लगाया.
धार्मिक सजा काट रहे हैं सुखबीर सिंह बादल
गौरतलब है कि सुखबीर सिंह बादल 10 दिनों की धार्मिक सजा के तहत गुरुद्वारों में सेवा कर रहे हैं. बीते सोमवार को अकाल तख्त साहिब द्वारा 17 लोगों को धार्मिक सजा सुनाई गई थी, जिसमें सुखबीर बादल भी शामिल हैं.