
Mahila Samman Yojana, Delhi: दिल्ली में महिलाओं को ₹2500 देने की योजना को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हैं. विपक्ष की नेता आतिशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं से वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई राशि नहीं भेजी गई. दूसरी ओर, भाजपा ने योजना को मंजूरी देकर इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को ₹2500 की पहली किस्त मिलेगी, लेकिन न पैसे आए, न योजना की शर्तें जारी हुईं, और न ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई.
₹2500 वाली योजना को कैबिनेट की मंजूरी
हालांकि, दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है और इसके लिए ₹5,100 करोड़ भी स्वीकृत कर दिए गए हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस योजना की घोषणा की. योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने ₹2500 भेजे जाएंगे.
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और कपिल मिश्रा शामिल हैं.
योजना में देरी की वजह?
हालांकि, इस योजना में कुछ पात्रता शर्तें रखी गई हैं, जिनके कारण इसे लागू करने में देरी हो सकती है. आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना, पैन कार्ड की अनिवार्यता और वित्तीय बोझ जैसी वजहों से योजना को शुरू करने में समय लग सकता है.
विपक्ष लगातार इस देरी को मुद्दा बना रहा है और इसे भाजपा की ‘चुनावी गारंटी’ को ‘जुमला’ करार दे रहा है. अब देखना यह होगा कि सरकार योजना को कब तक लागू कर पाती है और महिलाओं को इसका लाभ कब तक मिलना शुरू होगा.