Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Update: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है. विभाग ने साफ किया है कि ऐसी कोई योजना सरकार द्वारा अधिसूचित नहीं की गई है. इसलिए फैली अफवाहों से दूर रहें. महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ''मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पता चला है कि एक राजनीतिक दल 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का दावा कर रहा है.''
इस योजना के तहत महिलाओं से पंजीकरण फॉर्म भरवाने की बात भी कही जा रही है. जबकि, दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है. न ही इसके तहत किसी प्रकार का पंजीकरण या आवेदन स्वीकार किया जा रहा है.
'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' पर नया अपडेट
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि उसे मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक राजनीतिक दल 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का दावा कर रहा है।
महिला… pic.twitter.com/25E1KMZfAh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
धोखाधड़ी का आरोप
नोटिस में यह भी बताया गया कि जो भी व्यक्ति या राजनीतिक दल इस फर्जी योजना के नाम पर फॉर्म भरवा रहा है, वह धोखाधड़ी कर रहा है. विभाग ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी प्रयास में शामिल न हों और अपने निजी दस्तावेजों व जानकारी को सुरक्षित रखें. अगर कोई व्यक्ति या संगठन इस फर्जी योजना के नाम पर जानकारी मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या महिला एवं बाल विकास विभाग को दें.
क्या है ''मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना''?
दरअसल, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ऐलान किया था कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापस आती है, तो ''मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना'' के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई थी.