लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को हो रही वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) से हिंसा की खबर सामने आ रही है. यहां छठे चरण में भी हिंसा हुई. घाटल लोकसभा क्षेत्र (Ghatal Lok Sabha Constituency) से बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष के काफिले पर हमला कर तोड़फोड़ की गई है. इससे पहले शनिवार रात एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हो गई, जबकि दो अन्य को गोली मार दी गई, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घाटल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष रविवार की सुबह मतदान केंद्र पर धक्का मुक्की के बाद रोने लगी. घोष ने आरोप लगाया कि जिस वक्त वे अपने संसदीय क्षेत्र जा रही थी उस समय तृणमूल कांग्रेस की महिला समर्थकों ने उन्हें धक्का दे दिया.
West Bengal: Vehicles in BJP Candidate from Ghatal, Bharti Ghosh's convoy vandalized. BJP has alleged that TMC workers are behind the attack pic.twitter.com/xdsJNkKhV8
— ANI (@ANI) May 12, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अभी तक हर चरण में बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं. हिंसा की मुख्य वजह बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आपसी टकराव है. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई से लेकर पोलिंग बूथ पर ही देसी बम तक से हमला किया गया. पश्चिम बंगाल में पिछले पांचों चरण के दौरान हिंसा लगातार बढ़ती गई है.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यहां की तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर सीटों पर मतदान जारी है. बीजेपी जहां पश्चिम बंगाल में खुद को काबिज करना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ ममता की अगुवाई वाली टीएमसी अपना किला बचाए रखना चाहती है.