Aroop Biswas Resigns: अव्यवस्था के बाद पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, लियोनेल मेसी के GOAT India Tour में कोलकाता स्टेडियम में हुआ था हंगामा
कोलकाता में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के बहुचर्चित GOAT India Tour के दौरान मची अव्यवस्था अब राजनीतिक संकट में बदल गई है. पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Aroop Biswas Resigns: कोलकाता (Kolkata) में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के बहुचर्चित GOAT India Tour के दौरान मची अव्यवस्था अब राजनीतिक संकट में बदल गई है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खेल मंत्री अरूप बिस्वास (Aroop Biswas) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने स्वीकार कर लिया है.शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम (Salt Lake Stadium) में आयोजित कार्यक्रम उस वक्त बेकाबू हो गया, जब मेसी कार्यक्रम से तय समय से पहले निकल गए.
भारी टिकट कीमत (High Ticket Prices) चुकाने वाले प्रशंसकों में नाराजगी फैल गई। कई फैंस ने बोतलें फेंकीं और स्टैंड्स के बीच लगे गेट तोड़ने की कोशिश की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.ये भी पढ़े:‘जैसे वह TMC का कार्यकर्ता हो’: GOAT इंडिया टूर इवेंट में Messi को खींचने पर ममता के मंत्री अरूप बिस्वास को नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Watch Video)
राज्यपाल ने मांगा इस्तीफा
घटना के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा था कि सरकार में जिन लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी (Vicarious Liability) बनती है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बढ़ते दबाव के बीच अरूप बिस्वास ने पद छोड़ दिया.
जांच के लिए SIT गठित
राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (Special Investigation Team – SIT) का गठन किया है. इस टीम में आईपीएस अधिकारी (IPS Officers) पीयूष पांडेय , जावेद शमीम , सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर को शामिल किया गया है.
पुलिस और अधिकारियों पर गिरी गाज
सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है कि आयोजन में इतनी बड़ी चूक (Mismanagement) क्यों हुई.इसके अलावा बिधाननगर (Bidhannagar) के पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार को भी शो-कॉज नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है.डीसीपी अनीश सरकार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई (Departmental Proceedings) शुरू कर दी गई है.
स्टेडियम CEO हटाए गए
विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (VYBK Stadium) के सीईओ देब कुमार नंदन की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं.वहीं मेसी के GOAT India Tour 2025 के प्रमोटर और आयोजक सतद्रु दत्ता (Satadru Dutta) को 14 दिन की पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेजा गया है.नाराज प्रशंसकों का आरोप है कि वीआईपी और राजनेताओं (VIPs & Politicians) ने मेसी का अधिक समय घेर लिया, जिसके चलते आम दर्शकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक तक नहीं मिल सकी. इसी नाराजगी ने स्टेडियम में तोड़फोड़ (Vandalism) का रूप ले लिया.
भारत दौरे का अंतिम पड़ाव
कोलकाता के बाद मेसी ने वंतारा एनिमल सैंक्चुअरी (Vantara Animal Sanctuary) का दौरा किया और जामनगर (Jamnagar) से भारत से रवाना हो गए. इससे पहले वे हैदराबाद (Hyderabad), मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) भी जा चुके थे.