West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. वहीं पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे है, उनके दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सवाल उठाया है. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में आयोजित के रैली के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा, यहां चुनाव चल रहे हैं और वह पीएम मोदी बांग्लादेश (Bangladesh) जाते हैं और बंगाल में व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का कुल उल्लंघन है.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, कभी-कभी वे कहते हैं कि ममता बांग्लादेश से लोगों को लेकर आई हैं और घुसपैठ कराया है. लेकिन वह खुद वोट मार्केटिंग करने के लिए बांग्लादेशे चले गए. यह भी पढ़े: VIDEO: पीएम मोदी ने की बांग्लादेश में जशोरेश्वरी काली मंदिर में विधिवत पूजा, फिर बताई अपनी मुराद
Elections are underway here and he (PM) goes to Bangladesh and lectures on Bengal. It is a total violation of code of conduct of the election: West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee in Kharagpur. pic.twitter.com/dallgHZcji
— ANI (@ANI) March 27, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों के मतदान में पहले चरण में 30 जिलों के लिए आज वोट डाले जा रहे है. पांच जिलों में 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है. पहले चरण में दोपहर 2 बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सात और चरणों के लिए वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी.