कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष दिलीप घोष ने नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन पर दिए गए बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिलीप घोष के खिलाफ टीएमसी के नेता क्रिशेंदु घोष (TMC leader Krishendu Banerjee) ने नादिया ( Nadia) डिस्ट्रिक में मामला कराया है. दिलीप घोष की ओर से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर दिए बयान से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले अपना पल्ला झाड़ लिया है. दरअसल दिलीप घोष ने कहा था, "दीदी (ममता बनर्जी) की पुलिस ने उनलोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. क्यों कि वो उनके वोटर्स थे. लेकिन उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को कुत्तों की तरह गोली से मारा है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मुहीम छेड़ रखा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एनआरसी और संशोधित नागरिकता अधिनियम का विरोध कर रही हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि जब मैं जिंदा हूं तब तक पश्चिम बंगाल में CAA और NRC से डरने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही ममता बनर्जी लगार मोर्चा निकालकर सरकार का विरोध कर रही हैं. इस बीच दिलीप घोष के इस बयान के बाद सूबे में हंगामा मच गया है. यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी मुस्लिमों को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बताया खतरा, कहा- राज्य में भी लागू हो NRC
FIR filed by TMC leader Krishendu Banerjee in Nadia, against West Bengal BJP President Dilip Ghosh over the latter's statement on 12 Jan,"Our govts in UP, Assam, & Karnataka has shot these people (those who destroyed public property during anti-CAA protests) like dogs" (file pic) pic.twitter.com/0X3n60rEHy
— ANI (@ANI) January 14, 2020
गौरतलब हो कि बीजेपी के नेताओं का यह पहला विवादित बयान नहीं है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को 'जिंदा दफन' कर दिया जाएगा. उनके इस बयान के बाद भी सूबे में जमकर हंगामा हुआ था.