West Bengal Budget Session 2021: पश्चिम बंगाल में बजट सत्र शुरू करने को लेकर विधानसभा सत्र का आज पहला दिन था. पहले दिन की शुरुआत के दिन ही विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला. सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) का अभिभाषण होना था. लेकिन राज्यपाल धनखड़ का अभिभाषण जैसे शुरू हुआ. विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने भारी हंगामा किया. इस दौरान विधायकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए और चुनाव बाद हुई हिंसा के प्रति विरोध दर्ज करते हुए विधानसभा से बाहर आ गए.
राज्यपाल धनखड़का विधानसभा में अभिभाषण करीब दो बजे के बाद शुरू हुआ. राज्यपाल जैसे ही विधानसभा में बोलना शुरू किये बीजेपी के नेताओं ने हंगामा करने लगे. ऐसे में धनखड़ मात्र तीन से चार मिनट ही बोल सके और उन्हें अपना अभिभाषण बीच में बंद करना पड़ा. यह भी पढ़े: West Bengal: चुनाव बाद हुई हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त, सभी पीड़ितों का केस दर्ज करने का दिया आदेश, DM-SP को जारी किया नोटिस
BJP MLAs created a ruckus during the Governor's address at the West Bengal Assembly over post-poll violence in the state and had also raised slogans of 'Bharat Mata ki Jai'
— ANI (@ANI) July 2, 2021
विधानसभा में हंगामा करने के दौरान बीजेपी के विधायकों के हाथों में हिंसा के कथित तौर पर शिकार बने लोगों की तस्वीरें थी. वहीं विधानसभा में हंगामे को लेकर नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कह कि राज्यपाल के अभिभाषण में पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा के बारे में उल्लेख नहीं था इसलिए हम लोगों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया. उनके अभिभाषण में कोलकाता में हुए फर्जी वैक्सीनेशन के बारे में भी उल्लेख नहीं है.
वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है. शुक्रवार को कोर्ट में राज्य में हुई हिंसा को लेकर हुई सुनवाई के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही हिंसा में घायल सभी पीड़ितों का इलाज करने को कहा है.