West Bengal: आसनसोल में बीजेपी की रैली पर हमला- 7 कार्यकर्ता घायल, टीएमसी पर आरोप
बीजेपी की रैली पर हमला (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार को एक बार फिर से हिंसक वारदात की खबर सामने आई. आसनसोल (Asansol) में बीजेपी की ओर से आयोजित एक राजनीतिक रैली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थित लोगों ने कथित रूप से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, गुंडों ने रैली में गोलियां चलाईं और राजनीतिक सभा को निशाना बनाते हुए क्रूड बम फेंके, जिससे वहां झड़प हो गई. इस घटना में बीजेपी के सात कार्यकर्ता घायल हो गए.

बीजेपी के स्थानीय नेता लेखन घोरुई ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने फायरिंग की और बम फेंके, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं. हम अस्पताल जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा, TMC आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है. पुलिस से मदद मांगने के बावजूद भी वह आगे नहीं आए. सीएम ममता बनर्जी ने प्रदेश वासियों को दी राहत, राज्य में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम दर हुई 950 रूपये.

ANI अपडेट:

वहीं TMC ने इस मामले में बीजेपी पर ही आरोप लगाया है. टीएमसी नेता बिधान उपाध्याय ने कहा, बीजेपी की रैली थी जिसमें लोग बम लेकर जा रहे थे. हमारे कुछ लोग आसपास के क्षेत्र में थे और सरकार की एक स्थानीय योजना को आगे बढ़ा रहे थे. इस बीच, रैली की आड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला किया. हम इसकी निंदा करते हैं.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होना है, लेकिन उससे पहले लगातार बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते दिख रहे हैं.