Coronavirus in West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने प्रदेश वासियों को दी राहत, राज्य में आरटी-पीसीआर टेस्ट की अधिकतम दर हुई 950 रूपये
सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits ANI)

कोलकाता, 3 दिसंबर: देश के कई राज्यों में एक बार से बढ़ते कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के प्रकोप से लोग डरे हुए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रदेश वासियों को राहत देते हुए राज्य के सभी प्राइवेट लैब (Private lab) में आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की अधिकतम दर 9 सौ 50 रूपये निर्धारित का दी है.

बात करें पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां बीते बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3 हजार 2 सौ 71 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4 लाख 90 हजार 70 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पश्चिम बंगाल के मंत्री कोलकाता में तीसरे चरण के परीक्षण में ‘कोवैक्सिन’ लेने वाले पहले स्वयंसेवक बने

बुलेटिन में कहा गया है कि 51 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 8 हजार 5 सौ 27 हो गयी है. इस बीच 3 हजार 2 सौ 75 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 24 हजार 1 सौ 66 लोगों का उपचार चल रहा है.