Mallikarjun Kharge on EVM: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की ''संविधान रक्षक अभियान'' कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM से वोटिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हम EVM नहीं चाहते, हमें बैलट पेपर चाहिए. खड़गे ने बैलट पेपर की वापसी के लिए देशभर में अभियान चलाने की बात कही और इसे भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर करने का सुझाव दिया. खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए चलाई गई थी.
उन्होंने कहा, "आज बीजेपी सरकार अल्पमत में है और अन्य दलों के समर्थन से चल रही है. अगर समर्थन वापस लिया जाए, तो यह सरकार गिर जाएगी. बीजेपी वास्तव में देश में एकता चाहती है, तो नफरत फैलाना बंद करे"
मोदी की सरकार अपने पैरों पर खड़ी होकर नहीं बनी: खड़गे
#WATCH | Delhi: At the Constitution Day program at Talkatora Stadium, Congress President Mallikarjun Kharge says, "...Today, they (BJP) are not in majority. They are a minority government. They have put one leg of TDP's N Chandrababu Naidu and another leg of Bihar CM Nitish… pic.twitter.com/2y5pAlEK0U
— ANI (@ANI) November 26, 2024
''हमें बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, EVM को मोदी या शाह के घर में रहने दो''
हमें EVM नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए.
EVM को मोदी या शाह के घर में रहने दो.
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे pic.twitter.com/trDv94ZdU5
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 26, 2024
खड़गे ने अपने संबोधन में कहा, '' प्रधानमंत्री मोदी जाति जनगणना से डरते हैं, क्योंकि इससे सभी लोग अपने अधिकार की मांग करने लगेंगे. उन्होंने बीजेपी पर संविधान को कमजोर करने का भी आरोप लगाया और कहा कि कुछ लोग संविधान की प्रशंसा करते हैं, लेकिन अंदर से इसे कमजोर कर रहे हैं.
महाराष्ट्र चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) की करारी हार के बाद आया है, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत हासिल की. इसमें बीजेपी को 132, शिवसेना को 57, और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस केवल 16 सीटों पर सिमट गई.