लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में 9 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें बीजेपी की बड़ी जीत हुई है. तो वही बीएसपी की हालात इस उपचुनाव में काफी खराब हुई है. उपचुनाव में फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बड़ी घोषणा की है. मायावती ने घोषणा की है की ,' उनकी पार्टी अब कभी भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.
इस उपचुनाव में बीजेपी ने सात सीटें जीती है तो वही समाजवादी पार्टी को दो पर जीत हासिल हुई है. तो बहुजन समाज पार्टी का खाता तक नहीं खुल पाया है और बीएसपी ने भी सभी नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. बीएसपी की सभी सीटों पर हार हो गई. कई जगहों पर उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई है. इसको लेकर ही अब मायावती ने उपचुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने पत्र परिषद का आयोजन कर इसकी जानकारी दी. ये भी पढ़े:Mayawati On Haryana Elections: ‘जातिवादी मानसिकता वाले जाट बसपा की हार के लिए जिम्मेदार’, हरियाणा चुनाव के नतीजों पर बोलीं मायावती (Watch Video)
बीएसपी प्रमुख मायावती का बयान
हमारी पार्टी अब कोई उप चुनाव नहीं लड़ेगी : मायावती
लखनऊ : BSP अध्यक्ष मायावती का बड़ा ऐलान
उप चुनाव को लेकर BSP अध्यक्ष मायावती का बयान
EVM के जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं : मायावती#Lucknow #Mayawati #UPByElectionResults2024 @Mayawati @bspindia pic.twitter.com/NZ1ZlNVYTq
— News1India (@News1IndiaTweet) November 24, 2024
उन्होने कहा की कल जो नतीजे है, उसको लेकर अब आम चर्चा है.पहले बैलट पेपर से मतदान होते थे और सत्ता का दुरूपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे. अब तो ईवीएम के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे है. ये एक लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा की लोकसभा, राज्य के विधानसभा और खासकर उप चुनावों में ये काम खुलकर किया जा रहा है.
ये यूपी के चुनाव में देखने को मिला है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के विधानसभा में भी ये देखने को मिला है. ये देश के लोकतंत्र के लिए बड़े खतरे की घंटी है. इसलिए पार्टी ने ये फैसला लिया है की ,' जब तक फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सख्त कदम नहीं उठाएं जाते , तब तक पार्टी कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी. मायावती ने कहा की सत्ता परिवर्तन के डर से आम चुनाव में सरकारी यंत्रणा का उपयोग कम होता है.