West Bengal Assembly Elections 2021: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल चुनाव में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार को जारी कर दी है. बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) भी इस बार मैदान में उतरेंगे. सुप्रियो को टॉलीगंज (Tollygunge) से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के तहत 75 सीटों पर होने वाले मतदान के मद्देनजर 63 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
पांच राज्यों के चुनावों के लिए बाकी के बचे उम्मीदवारों के नाम पर कल ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) बैठक में मुहर लग गई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इससे पहले बीजेपी ने पहले दो चरणों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. बंगाल के नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया गया है और शुभेंदु के लिए राह आसान नहीं होने वाली है, उनके सामने खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में उतरी है. यह भी पढ़ें- West Bengal: चोट लगने के बाद व्हील चेयर से ममता बनर्जी का रोड शो, EC ने कहा- हमले का कोई सबूत नहीं.
BJP releases a list of 27 candidates for 3rd phase and a list of 36 candidates for 4th phase of elections in West Bengal pic.twitter.com/jDkI2bcAJ6
— ANI (@ANI) March 14, 2021
बीजेपी ने कई सुपर स्टार को टिकट देकर मैदान में उतरा है. एक्टर यशदासगुप्ता को चंडीतला से मैदान में उतारा गया है. एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है. राजीव बनर्जी डोमजुर से,अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है. सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी.
अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से, इसमें रबीन्द्रनाथ भट्टाचार्य को सिंहपुर से टिकट मिला है. जिन्हें स्वप्न दास गुप्ता को तारकेश्वर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. निशित परमानिक को दीनहाटा सीट से, इंद्रनील दास को कासबा से टिकट दिया है. हावड़ा दक्षिण से रंतिसेन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टालीगंज से चुनाव लड़ेंगे.
बंगाल के साथ-साथ बीजेपी ने तमिलनाडु और केरल के सीटों की घोषणा कर दी है. केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वही तमिलनाडु में राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे.