West Bengal: चोट लगने के बाद व्हील चेयर से ममता बनर्जी का रोड शो, EC ने कहा- हमले का कोई सबूत नहीं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सियासी घमासान जारी है. इस बीच चोट लगने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्शन मोड़ में आ गई हैं. चोट लगने के बाद वह पहली बार व्हीलचेयर पर रोड शो कर रही हैं. चोट के बाद ममता बनर्जी दोगुनी आक्रामकता के साथ चुनावी युद्ध में उतर चुकी हैं. ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर से ही हुंकार भर रही हैं. वह व्हीलचेयर पर बैठकर जनताके बीच उतरीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांधी मूर्ति से व्हील येचर पर ही रोड शो किया. इसके बाद सीएम ममता हजारा में एक रैली में संबोधित करेंगी.

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'हम निर्भीक होकर लड़ते रहेंगे.मैं अभी भी बहुत दर्द में हूं, लेकिन उससे ज्यादा मुझे अपने लोगों का दर्द महसूस हो रहा है. अपने राज्य की रक्षा की लड़ाई में हमें बहुत नुकसान हुआ है और आगे भी हम किसी भी तरह की तकलीफ उठाने को तैयार हैं, लेकिन हम अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ते रहेंगे. हम कायरों के सामने कभी नहीं झुकेंगे.' दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता के घायल होने पर तृणमूल के ज्ञापन में कई आरोप लगाए गए : चुनाव आयोग. 

ममता बनर्जी का ट्वीट:

इस बीच चुनाव आयोग अलग-अलग रिपोर्ट के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं किया गया है, इसके कोई सबूत नहीं पाए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार सीएम ममता के पैर में नंदीग्राम में जो चोट लगी वो एक हादसा था.

वहीं बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी 17 मार्च को अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. इससे पहले टीएमसी आज यानी 14 मार्च को घोषणापत्र जारी करने वाली थी लेकिन आज पार्टी ने ममता बनर्जी के कार्यक्रम के चलते घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया.