नई दिल्ली, 05 मार्च 2021. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के मद्देनजर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. कई दलों के नेताओं की तरफ से ममता बनर्जी के पक्ष में बयानबाजी की गई है. शिवसेना ने गुरूवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली है. इसे लेकर अब बीजेपी आक्रामक हो गई है. केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने शिवसेना ने इस फैसले पर निशाना साधा है. सारंगी ने शिवसेना के सिद्धांत पर सवाल खड़ा किया है.
केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगीबंगाल की जनता अब भ्रष्टाचार को पसंद नहीं करेगी, जनता एक स्वच्छ शासन चाहती है. शिवसेना जो एक विशेष सिद्धांत को लेकर राजनीति में आई थी, वो आज उसी सिद्धांत के विरोधी के साथ गठबंधन करके अपने निहित स्वार्थ को चरितार्थ कर रही है. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी आज करेंगी 294 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर
ANI का ट्वीट-
बंगाल की जनता अब भ्रष्टाचार को पसंद नहीं करेगी, जनता एक स्वच्छ शासन चाहती है। शिवसेना जो एक विशेष सिद्धांत को लेकर राजनीति में आई थी, वो आज उसी सिद्धांत के विरोधी के साथ गठबंधन करके अपने निहित स्वार्थ को चरितार्थ कर रही है: केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी pic.twitter.com/QSTDK5CIhT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2021
विपक्षी पार्टियों के ममता बनर्जी को समर्थन देने पर प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि आदर्शवादी सिद्धांत के आधार पर इनका मिलन नहीं हो रहा है, ये सारे गठबंधन भाजपा को कुर्सी से दूर रखने के लिए हो रहे हैं. जैसे तेल और पानी का मिलन नहीं होता है, उस तरह ये गठबंधन दीर्घस्थायी नहीं बनेगा.