लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे : उत्तर प्रदेश की इन 5 हाई-प्रोफाइल पांच सीटों पर हैं सभी की नजरें
पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, मायावती और अखिलेश यादव (Photo Credits: twitter)

लखनऊ: देश के सभी राज्यों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. देशभर में लोकसभा की 542 सीटों पर मतदान के बाद आज परिणाम का दिन है. सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर सभी की नजरें लगी हुई हैं. यहां कुल 80 सीटें हैं. सपा और बसपा के एक होने के बाद यहां बीजेपी से कांटे की टक्कर है. वहीं प्रदेश में 5 ऐसी सीटें हैं जिन पर सबकी नजर है.

1- वाराणसी : नरेंद्र मोदी (बीजेपी )/अजय राय (कांग्रेस)

वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हाई प्रोफाइल संसदीय सीट है. इस सीट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Modi) चुनाव लड़ रहे हैं. वे वर्तमान में भी वाराणसी लोकसभा सीट से ही सांसद है. 2014 आम चुनावों में उन्होंने इस सीट से शानदार जीत दर्ज की थी. इस बार पीएम मोदी को कांग्रेस के अजय राय (Ajay Rai) टक्कर दे रहे हैं. महागठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी की ओर से शालिनी यादव (Shalini Yadav) मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: महाराष्ट्र की वो 5 हाई-प्रोफाइल सीट जिस पर पूरे देश की नजर

2- रायबरेली : सोनिया गांधी(कांग्रेस)/दिनेश सिंह(बीजेपी )

वर्तमान में इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का कब्जा है. इस संसदीय सीट पर पहली बार कांग्रेस के लिए देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के पति फिरोज गांधी (Feroze Gandhi) ने जीत हासिल कर कांग्रेस का खाता खोला था जो यथावत जारी है. वहीं उनके विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.इस सीट से सपा-बसपा गठबंधन ने सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

अमेठी : राहुल गांधी(कांग्रेस)/स्मृति ईरानी(बीजेपी)

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में इस बार अमेठी में कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के कांटे की टक्कर है. यहां गांधी परिवार की जड़ें काफी मजबूत हैं. राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, एक अमेठी और दूसरा केरल की वायनाड सीट. अमेठी में 16 लोकसभा चुनाव और 2 उपचुनाव हुए हैं. जिसमें हर बार 16 बार कांग्रेस पर जीत दर्ज किया. एक बार लोकदल और बीजेपी को यहां से जीत मिली.

3- कन्नौज : डिंपल यादव(सपा)/ सुब्रत पाठक(बीजेपी)

उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट पर सभी की निगाहें हैं. कन्नौज संसदीय सीट पर मतगणना की प्रकिया चल रही है. इस सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी लहर में भी एसपी यहां जीती थी.

4- आजमगढ़ : अखिलेश यादव(सपा)/निरहुआ यादव(बीजेपी )

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीजेपी से भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 2014 के आम चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी.

लखनऊ : राजनाथ सिंह(बीजेपी )/ पूनम सिन्हा(सपा)

5- उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी है और यह हमेशा एक बहुसांस्कृतिक शहर रहा है. लखनऊ को नवाबों की नगरी (The city of nawabs) के नाम से जाना जाता है. देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में लखनऊ सीट का भी नाम आता है. लखनऊ के नाम पर चुनावी महासमर में कई रिकॉर्ड दर्ज है. जैसे सबसे कम वोटों से हारने का रिकार्ड पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम है जबकि सबसे ज्यादा वोटों से जीत का रिकार्ड मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के नाम है. लखनऊ सीट पर सपा-बसपा ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा पर दांव खेला है.