लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: महाराष्ट्र की वो 5 हाई-प्रोफाइल सीट जिस पर पूरे देश की नजर
राहुल गांधी व पीएम नरेन्द्र मोदी (Photo Credits PTI)

Maharashtra Lok Sabha Elections Results 2019: लोकसभा चुनावों के लिहाज से अहम राज्य महाराष्ट्र में वोटों की गिनती की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अनुमान है कि सूबे की 48 सीटों के लिए दोपहर से रुझान आने शुरू होने और शाम तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है. महाराष्ट्र में 4 चरणों में चुनाव कराये गए थे. राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव हुए. यहां कुल 867 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पालघर और भिवंडी सीट में सबसे ज्यादा 35 राउंड में वोटों की गिनती होगी. इसके बाद भंडारा-गोंडिया और ठाणे में 33 राउंड में और बीड और सांगली में 32 राउंड में मतों की गिनती होगी.

बहरहाल, सूबे में कई VVIP कैंडिडेट अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. आइये नजर डाल लेते हैं ऐसे ही कुछ हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों पर.

बारामती: शरद पवार की पुत्री और एनसीपी की सुप्रिया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके विरुद्ध बीजेपी ने कांचन कुल को उतारा है. यहां पढ़े बारामती सीट के सियासी समीकरण. यहां पढ़े बारामती सीट के सियासी समीकरण.

नांदेड: नांदेड को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को कांग्रेस ने फिर एक बार चुनावी मैदान में उतारा है. जाने नांदेड लोकसभा सीट के पुरे सियासी समीकरण.

सोलापुर: सोलापुर लोकसभा सीट से पूर्व गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे मैदान में है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद शरद बनसोडे का टिकट काटकर लिंगायत समुदाय के धार्मिक गुरु जय सिद्धेश्वर शिवआचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं दलित नेता और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से प्रकाश आंबेडकर के मैदान में आने से यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है. पढ़े सोलापुर लोकसभा सीट के समीकरण.

मुंबई उत्तर-मध्य: मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर मराठी और मुस्लिम वोट निर्णायक साबित हो सकते हैं जहां बीजेपी की मौजूदा सांसद पूनम महाजन और कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त के बीच मुकाबला है. जाने मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट के पुरे सियासी समीकरण.

नागपुर: नागपुर सीट पर मतदान पहले चरण में हुआ था. इस सीट से केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गड़करी और कांग्रेस के दिग्गज नेता नाना पटोले के बीच मुकाबला है. जाने नागपुर लोकसभा सीट के पुरे सियासी समीकरण.

बता दें कि देश में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीट महाराष्ट्र में है. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट हैं। राज्य में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव हुए.