लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रमोद महाजन की बेटी पूनम और सुनील दत्त की बेटी प्रिया में टक्कर, सलमान-शाहरुख और सचिन भी यहीं डालते हैं वोट
कांग्रेस नेता प्रिय दत्त और सांसद पूनम महाजन

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है और सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियां राज्यों में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है. वैसे इस बार के चुनावों में सबसे अहम राज्य है उत्तर प्रदेश. देश के सबसे बड़े राज्य से 80 सांसद लोकसभा में जाएंगे. यूपी में बाद सबसे ज्यादा सीट हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट हैं. इन 48 में सबसे हाई-प्रोफाइल सीट है मुंबई उत्तर मध्य संसदीय सीट. ज्यादातर बॉलीवुड के सितारे इसी क्षेत्र में रहते हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इसी क्षेत्र में रहते हैं.

इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन को मैदान में उतारा है. पूनम, बीजेपी के दिग्गज नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रिया दत्त मैदान में उतरी हैं.

सीट का इतिहास:

वैसे तो इस सीट पर कभी भी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. 2009 चुनावों से पहले इस सीट का सीमांकन हुआ था. सुनील दत्त कई बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. 2009 में इस सीट से प्रिया दत्त चुनाव जीती थीं. उन्होंने बीजेपी के महेश जेठमलानी को शिकस्त दी थी. मगर 2014 में मोदी लहर में पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को पछाड़ दिया था.

यह भी पढ़े: मुजफ्फरनगर में अजित सिंह और संजीव बालियान के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार

विधानसभा क्षेत्र:

मुंबई उत्तर मध्य संसदीय सीट में 6 विधानसभा सीट आती है. इन 6 में सबसे पॉश बांद्रा वेस्ट के आलावा बांद्रा ईस्ट, विले पारले, चांदिवली, कुर्ला और कलिना सीट आती है. 6 में से 3 शिवसेना, 2 बीजेपी और 1 कांग्रेस का विधायक हैं.

ये सेलेब्रिटी करते हैं वोट:

बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सितारे इसी सीट के लिए वोट करते हैं. सलमान, शाहरुख और आमिर बांद्रा पश्चिम में रहते हैं और इसी सीट के लिए वोट करते हैं. सचिन तेंदुलकर भी इसी लोकसभा क्षेत्र में रहते हैं.