गोरखपुर, 27 जनवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार लगातार किसानों और प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखकर कई फैसले ले रही है. जिसके तहत रोजगार के अवसर बने और सूबे के लोगों को फायदा होगा. इसी कड़ी में तीन दिवसीय दौरे के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे थे. आज मुख्यमंत्री योगी ने 3,42,322 लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत 2,409 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)' के तहत 3,42,322 लाभार्थियों को 2,409 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इस कार्यक्रम में सूबे के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, राज्यमंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहे. यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh: धान के बाद योगी सरकार ने बदली मक्का और मूंगफली किसानों की भी किस्मत
ANI का ट्वीट-
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)' के तहत 3,42,322 लाभार्थियों को 2,409 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किए। pic.twitter.com/CgVRbXg2vs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021
वहीं सीएम योगी के इस तोहफे के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गोरखपुर जिले के 2200 लाभार्थियों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं. इससे पहले सूबे की भाजपा सरकार ने धान की रिकॉर्ड खरीद के बाद मूंगफली और मक्का किसानों की किस्मत बदलने का काम किया है. योगी सरकार ने पिछले साल की तुलना में इस बार चार गुना अधिक मूंगफली खरीदी है.