यूपी के बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने मुस्लिम सब्जी वाले को धमकाया, कहा-इलाके में प्रवेश न करे; वीडियो वायरल
बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. देश में जहां कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी बीजेपी नेताओं के बयान लगातार चर्चा का विषय बनें हुए हैं. यूपी के देवरिया से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari ) के वायरल वीडियो जिसमे वे मुस्लिमों से सब्जी न खरीदने की बात कर रहे थे उसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और भाजपा एमएलए सुर्खियों में आ गए हैं. राज्य के महोबा जिले के चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण राजपूत (BJP MLA Brijbushan Rajpoot) का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वो एक सब्जी बेचने वाले को धमकी दे रहे हैं.

इस वीडियो में विधायक उस सब्जी वाले को इलाके में न आने के लिए भी कह रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार विधायक ने स्वीकार किया कि वे वीडियो में हैं और उन्होंने यह भी बताया कि सब्जी वाले को उन्होंने क्यों फटकार लगाई है. उनका आरोप है कि सब्जी वाला मुस्लिम था, लेकिन नाम पूछने पर उसने हिंदू नाम बताया था. बृजभूषण ने कहा उसने अपना नाम राजकुमार बताया जबकि उसका नाम रेहमुद्दीन है.इसके साथ ही उसने मास्क नहीं पहने थे. मुझे पता है कि कानपुर में 16 और लखनऊ में एक सब्जी बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह भी-यूपी: बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का विवादित बयान, कहा- कोई भी मुसलामानों से न खरीदे सब्जी, देखें Video

वायरल हो रहा वीडियो-

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीजेपी ने विधायक सुरेश तिवारी को मुस्लिमों दुकानदारों से सब्जी नहीं खरीदने की बात करने मसले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ शब्दों में कहा है कि बीजेपी इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं करने वाली है. इसके साथ ही विधायक को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.