यूपी: बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का विवादित बयान, कहा- कोई भी मुसलामानों से न खरीदे सब्जी, देखें Video
बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी (Photo Credits: @zoo_bear)

कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक बीजेपी विधायक का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जियां नहीं खरीदने के लिए कहा है. यह बयान बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari) का है. यूपी के देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी विधायक कुछ लोगों से कह रहे हैं, कि वे मुसलमानों से सब्जियां नहीं खरीदें.

वायरल वीडियो में विधायक सुरेश तिवारी कह रहे हैं. 'एक चीज ध्यान में रखियेगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा.' 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, तिवारी ने कहा कि उन्होंने यह बयान पिछले हफ्ते बरहज नगर पालिका के ऑफिस में अपने दौरे के दौरान दिया था. यह भी पढ़ें- कोरोनो वायरस से बचने के लिए फलों और सब्जियों को साबुन या डिटर्जेंट से धो रहे हैं तो हो जाएं सावधान, यहां जानें सही तरीका. 

यहां देखें बीजेपी विधायक का वीडियो-

विधायक सुरेश तिवारी ने कहा, 'मैंने ऐसी शिकायतें सुनीं कि एक समुदाय के लोग सब्जियों को अपने थूक से संक्रमित कर कोरोना वायरस फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, इसके बाद मैंने लोगों को सलाह दी कि उनसे सब्जियां नहीं खरीदें. स्थिति के सामान्य हो जाने के बाद, वे जो चाहें कर सकते हैं.'

सुरेश तिवारी का कहना है कि 'मैंने बस अपनी राय दी है और यह फैसला लोग करेंगे कि उन्हें मानना है या नहीं. यह हर कोई देख सकता है कि जमात के लोगों ने देश में क्या किया है.' प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, "पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले पर संज्ञान लेगी और सुरेश तिवारी से इस बारे में सवाल करेगी कि उन्होंने किस परिस्थिति में टिप्पणी की है."