लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद से तमाम सियासी दल सक्रिय हो गए है. अपनी-अपनी चुनावी रणनीति के तहत राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रहे है. इस बीच बिहार की तरह ही महाराष्ट्र की भी दिग्गज पार्टियां यूपी चुनाव में दांव लगाने की तैयारी में है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं, कभी बीजेपी (BJP) की सहयोगी रही शिवेसना (Shiv Sena) भी यूपी के चुनावी रण में अपने उम्मदीवार उतारेगी. UP Election 2022: यूपी के चुनावी अखाड़े में बिहार की चार पार्टियां, 3 है NDA का हिस्सा, लेकिन अभी सस्पेंस बरकरार!
उत्तर प्रदेश में एनसीपी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा बनी है. जबकि शिवसेना ने अपने दम पर चुनाव लड़के की बात कही है. शिवसेना ने स्पष्ट कहा है कि वें किसी के साथ यूपी में गठबंधन नहीं करेगी. एनसीपी और शिवसेना महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में भी सत्ता साझा कर रही है.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा “शिवसेना यूपी में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी. समाजवादी पार्टी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हम राज्य में बदलाव चाहते हैं. हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि हम बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे.”
Shiv Sena will not be part of any alliance in UP. We have ideological differences with Samajwadi Party but we want a change in the state. We have been working for a long time in UP but didn't contest elections because we didn't want to hurt BJP: Shiv Sena MP Sanjay Raut https://t.co/auSGkFaAwv pic.twitter.com/tdhoLW5qhJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 13, 2022
उन्होंने दावा किया कि यूपी में परिवर्तन हो रहा है. मैं पश्चिम यूपी जा रहा हूं, वहां किसान नेता राकेश टिकैत से मिलूंगा और जानकारी लूंगा कि वो क्या चाहते हैं, अगर हमें यूपी में लड़ना हैं तो हमें किसानों का आशीर्वाद चाहिए.
इस बीच, समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी नेता केके शर्मा को गठबंधन का उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को एनसीपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि एनसीपी नेता केके शर्मा बुलंदशहर की अनूपशहर विधानसभा सीट से सपा-एनसीपी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.
अखिलेश यादव ने सपा के सभी सहयोगी दलों के साथ लगातार बैठक कर रहे है. इस बैठक में सहयोगी दलों के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के नाम रखे है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिपवाल यादव के बेटे आदित्य यादव, ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर और केशव देव मौर्य के बेटे चंद्रप्रकाश सिंह मौर्य भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, सुभासपा, रालोद, जनवादी पार्टी 'सोशलिस्ट', महान दल, अपना दल (कमेरावादी) और एनसीपी है.