लखनऊ, 7 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections 2022) का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. प्रथम चरण के चुनाव में अब कुछ दिन शेष बचे हैं. चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी सोमवार को उत्तराखंड के लिए एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित करने वाले हैं. Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस की स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा: भाजपा
यूपी चुनाव के लिए के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में अपनी पहली फिजिकल चुनावी रैली करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. बिजनौर रैली में शामिल होने के बाद सीएम योगी दोपहर में मुजफ्फरनगर और मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 7 फरवरी, 2022 को बिजनौर में जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।#यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/DytCAq3OUH
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 6, 2022
अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचेंगे. यहां वह अंबाला रोड बैंकट हॉल में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. इसके बाद 11.30 बजे सरसावां एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
ममता बनर्जी
अखिलेश यादव के बुलाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) आज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं. ममता कल अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगी और साथ ही दोनों नेता वर्चुअल रैली भी करेंगे. ममता बनर्जी आज शाम करीब 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट से ममता बनर्जी हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स जाएंगी. इसके बाद वे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी.
मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) आज बरेली पहुंचेंगी. वह बीसलपुर रोड पर राधा-माधव स्कूल के सामने ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगी. इस जनसभा में करीब एक हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे.
राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)आज शाहजहांपुर पहुंचेंगे. 11 बजे मीरानपुर कटरा में रामलीला मैदान के पास वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज सुबह 11 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. नवाबगंज वह जनसभा और सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद बिथरी चैनपुरमें जनसभा को संबोधित करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उत्तराखंडदौरे पर रहेंगे. यहां वो के चमोली के थराली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भूपाल राम के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार करेंगे.
यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव
यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को है. इस दिन पश्चिमी यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. राज्य में चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.