Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस की स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा: भाजपा
बीजेपी और कांग्रेस (Photo Credits: File Photo)

चंडीगढ़, 7 फरवरी : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि इससे कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस घोषणा के बाद सत्ताधारी कांग्रेस पर तंज कसा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लुधियाना से एक आभासी रैली को संबोधित करने के दौरान चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. राहुल की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री और पंजाब के भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इससे पार्टी की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जो पहले से ही ‘बर्बाद’है.

शेखावत ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस कुशासन, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और आंतरिक कलह के कारण बर्बादी की स्थिति में है और कोई चमत्कार भी इसे नहीं बचा सकता है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर आप और शिअद ने भी चन्नी पर निशाना साधा. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, ‘‘चरणजीत चन्नी को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाना रेत माफियाओं की जीत है. यह भी पढ़ें : UP Council Biennial Election: यूपी परिषद द्विवार्षिक चुनाव विधानसभा चुनाव के बाद तक स्थगित

हैरानी की बात है कि माफियाओं ने कांग्रेस आलाकमान पर जीत हासिल की है और अपने उम्मीदवार को उतारा है.’’ पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, ‘‘कांग्रेस के फैसले ने साबित कर दिया है कि वह पंजाब को फिर से लूटना चाहती है जैसा कि उसने पहले किया था, क्योंकि उसने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जिसकी छवि है दागदार है.’’