समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी (Mainpuri) की करहल (Karhal) विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. बता दें कि ये पहला मौका है जब अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यह घोषणा की. UP मे कांग्रेस को झटका, प्रियंका गांधी ने जिस महिला को दिया टिकट, अब वो सपा से लड़ेंगी चुनाव.
कुछ दिन पहले, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने अखिलेश के करहल से पहला यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन उस से उन्होंने कहा कि औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी. अब यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो गया है कि अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे.
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को वादा किया कि पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के 22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा. अखिलेश यादव ने यह घोषणा यहां अयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. इस अवसर पर बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी व इस चुनाव में कांग्रेस में उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन सपा में शामिल हुईं. अखिलेश ने बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया को बरेली कैंट से सपा का प्रत्याशी घोषित किया है.
इसके अलावा संडीला से पूर्व विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी पार्टी में शामिल हुईं. अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘वर्ष 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए सपा आज संकल्प लेती है. आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लेते हैं, इसके लिए सरकार काम करेगी. जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है, वो सरकार इस दिशा में देर नहीं लगाएगी. यह नौकरी आईटी सेक्टर वालों को मिलेगी.’’
उन्होंने कहा, ''जो समाजवादी पार्टी 18 लाख लैपटॉप बांट सकती है उसको 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देने में समय नहीं लगेगा. आईटी सेक्टर के लिए पहला संकल्प हैं कि 22 लाख युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा.’’