UP मे कांग्रेस को झटका, प्रियंका गांधी ने जिस महिला को दिया टिकट, अब वो सपा से लड़ेंगी चुनाव
सुप्रिया एरेन (Photo Credit : ANI)

UP Election 2022, लखनऊ, 21 जनवरी: यूपी विधान सभा चुनाव के पहले नेताओं का दल-बदल जारी है. लगा है. बरेली कैंट (Bareilly Cantt) से कांग्रेस की उम्मीदवार (Congress Candidate) सुप्रिया ऐरन (Supriya Aron) अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा (Samajwadi party) में शामिल हो गई हैं. सुप्रिया ऐरन पूर्व मेयर हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रिया ऐरन का पार्टी में स्वागत किया. सबका साथ, सबका विकास है बीजेपी का सिद्धांत, टिकट बंटवारे में विविधता का रखा है पूरा ख्याल: सिद्धार्थ नाथ सिंह

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सुप्रिया ऐरन बाहर से पार्टी में नहीं आई हैं वो पहले सपा में ही थीं. आगे उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि वह मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा "अगर सपा की सरकार बनी तो आईटी (IT) सेक्टर में आने वाले समय में 22 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा."

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा "यूपी की जनता के लिए हमने कुछ फैसले किए हैं. सपा ने नए साल पर तय किया था कि यूपी में सरकार में आने पर 300 यूनिट फ्री में बिजली (300 Units Free Electricity) देंगे. किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली देंगे. हमने पिछली सरकार में भी लैपटॉप बांटे थे, हर एक लैपटॉप की अपनी कहानी है, जिसे लैपटॉप मिला, उसे बहुत मदद मिली."

यूपी की कुल 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव से पहले बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इनमें वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी है. इससे पहले कांग्रेस की 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' पोस्टर का चेहरा प्रियंका मौर्य भी भाजपा में शामिल हो गईं हैं.