UP Election 2022: आदर्श आचार संहिता लगते ही बॉर्डर पर बनाई गई 31 जांच चौकियां, बैनर-होर्डिंग हटाने का अभियान शुरू
यूपी पुलिस (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. जिसके मद्देनजर प्रशासन पहले से ज्यादा अलर्ट हो गया है. राज्य के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो चुकी है. यूपी पुलिस ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. निर्वाचन आयोग चुनावों को धार्मिक रंग देकर राजनीति करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए: मायावती

यूपी चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य की आबकारी और पुलिस विभागों द्वारा अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 31 चौकियां बनाई गई हैं. दोनों विभागों की टीमें संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही हैं. हर वक्त नजर रखने के लिए दोनों विभागों की टीमों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गयी है.

वहीं, प्रशासन की ओर से शनिवार शाम से ही जगह-जगह लगे होर्डिंग-बैनर, पोस्टर हटाने के साथ ही दीवारों पर लिखे नारे मिटाने का काम शुरू कर दिया गया.

प्रयागराज सिटी के एसपी दिनेश सिंह ने कहा “आचार संहिता लागू होने के आदेश के बाद हमने सख़्ती बढ़ा दी है. पुलिस,नगर निगम की टीम व मजिस्ट्रेट सड़क पर हैं. प्रचार सामाग्रियों को सड़क से हटाना और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी.”

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख तय करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने रविवार को कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता का हूबहू पालन कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों, दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों, चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवें चरण में 11 जिलों की 60 सीटों, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों और सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा. जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे.