Ram Mandir Construction: राममंदिर निर्माण के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी 30 महीने की सैलरी
राम मंदिर का मॉडल (Photo Credits: ANI)

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश, 24 जनवरी: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन दे दिया है. यह राशि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को सौंपी गई. पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने कहा, "मैं सबसे पहले एक राम भक्त हूं, फिर जाकर राज्य का उप-मुख्यमंत्री हूं." उप-मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की तरफ से 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा.

उन्होंने कहा, "राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है क्योंकि इसके लिए पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है. एक ऐसी परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है."

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Construction: राम मंदिर निर्माण के लिये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एवं उनकी पत्नी ने 5 लाख एक रुपये दिये

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी ने बृहस्पतिवार को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिये पांच लाख एक रुपये का दान दिया.