Assembly Election 2022: यूपी की 59 और पंजाब की 117 सीटों पर मतदान आज, अखिलेश यादव-सीएम चन्नी समेत कई नेताओं की किस्मत दांव पर
अखिलेश यादव, मतदान, सीएम चन्नी (Photo Credits PTI)

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तीसरे चरण के 59 सीटों के साथ ही पंजाब (Punjab) की सभी 117 विधानसभा (Assembly) सीटों पर आज मतदान होने जा रहे है. निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. वहीं पंजाब में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोट डालें जाएंगे. इन दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  सीएम योगी के कई नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. वहीं कांग्रेस से पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, समेत दूसरे अन्य पार्टी के कई नेताओं की किस्मत दांव पर हैं.

तीसरे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनसे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मुकाबला कर रहे हैं. योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना कानपुर की महराजपुर, राम नरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव व नीलिमा कटियार कल्याणपुर से चुनाव मैदान में हैं. शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. यह भी पढ़े: UP Elections 2022: यूपी चुनाव में सपा-बसपा को बड़ा झटका, सर्वे में BJP लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर सकती है

सिरसागंज सीट पर मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. कानपुर की किदवईनगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर व सीसामऊ सीट पर सपा के हाजी इरफान सोलंकी फिर मैदान में हैं. फर्रखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं. बसपा छोड़कर भाजपा में आए विधायक रामवीर उपाध्याय सादाबाद से फिर मैदान में हैं.

पंजाब में 117 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होने जा रहे हैं. इस चुनाव में चर्चित चेहरे जिनकी चुनावी किस्मत दांव पर लगी है उनमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख हैं.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल, भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मुफ्त की सौगात देने के वादे किए हैं. ‘आप’ ने सभी महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने का वादा किया है जबकि कांग्रेस ने भी जरूरतमंद महिलाओं को एक-एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. (इनपुट एजेंसी के साथ)